विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से विद्या को एक नई पहचान मीली थी. फिल्म को काफी सफलता प्राप्त हुए थी और विद्या बालन को नेशनल एवोर्ड मिला था.
इस फिल्म में सिल्क का किरदार निभाने के लिए विद्या बालन की काफी सराहना की गईलेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए विद्या बालन से पहले मेकर्स की पहली पसंद कौन अभिनेत्री थी?
‘द डर्टी पिक्चर’ में एक एडल्ट स्टार सिल्क का किरदार विद्या बालन से पहले कंगना रनौत को ऑफर किया गया था लेकिन कंगना ने इसे करना से मना कर दिया था.
KANGANA
कंगना रनौत ने कहा,”ये सच नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि द डर्टी पिक्चर, जैसा मैं हमेशा कहती हूं, बहुत ही अच्छी थी! लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे विद्या बालन से बेहतर कर पाती क्योंकि फिल्म में बहुत बेहतरीन थी. लेकिन हां, कई बार मुझे महसूस हुआ कि मैंने फिल्म को पोटेंशियल नहीं देखा.”
कंगना ने कहा,”मैं द डर्टी पिक्चर में अवसर देखने में असफल हो गई, मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है.” कंगना रनौत ने हाल में ही बॉलीवुड में अपने 15 साल पूरे किए हैं. उन्होंने फिल्म ‘गैंगस्टर’ से डेब्यू किया था.