बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक विक्की कौशल और कैटरीना केफ अपने रिलेशन को लेकर काफी चर्चा में है. इन खबरों पर न तो दोनों ही स्टार्स ने इनकार किया है और न अब तक खुलकर इकरार कर पाए हैं.
विक्की कौशल ने बॉलीवुड में एंट्री ली तब तक कैटरीना इंडस्ट्री में काफी पोप्युलर हो चुकी है. और वो दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी थीं. विक्की ने एंट्री ली उस वक्त तक कैटरीना कैफ सिंह इज किंग, नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान और फैन फॉलोइंग बना चुकी थीं,उस वक्त विक्की कौशल एक्टिंग स्कूल मे थे.

विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 2009 में जब वो एक्टिंग स्कूल में थे तब वो कैटरीना और अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज किंग के हिट गाने तेरी ओर पर डांस किया करते थे. वो भी कैमरे के सामने.
कैमरे को ही कैटरीना कैफ समझ विक्की कौशल पूरे हावभाव और एनर्जी के साथ डांस करते थे.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में एक इंटरव्यू किया था जिसमें विक्की ने कैटरीना के सामने ही ये किस्सा शेयर किया था जिसे जानकर कैटरीना भी हैरान हुई थीं.