फिल्म निर्माता करण जौहर अपनी फिल्मो को लेकर काफी पोप्यूलर है, साथ ही में वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते है. करण अपने बच्चों के साथ कई बार कीमती समय बिताते नजर आते है. हाल ही में करण ने यश और रुही की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
करण ने स्कूल को कहा धन्यवाद
शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में यश और रूही स्कूल का धन्यवाद किया है. करण ने लिखा कि, स्कूल हमारे बच्चों के लिए जीवन जैकेट है. मेरी मां और मैं हमारे जुड़वां बच्चों के पोषण, शिक्षा और उन्हें प्यार करने के लिए लिटिल बोपिप स्कूल के आभारी हैं. हर किसी की पसंदीदा पूनम आंटी के लिए एक विशेष धन्यवाद, जिन्होंने अपनी प्यार भरी देखभाल के साथ हम सभी को अपनी संस्था में शामिल कर लिया है. लिटिल बोपिप स्कूल को हमेशा धन्यवाद.
तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर पर लाइक्स और कमेन्ट्स की बारिश हो रही है. बॉलीवुड के सितारे भी दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक्टर वरुण धवन ने लिखा कि, मैं भी लिटिल बोपिप में गया था. वहीं नीतू कपूर ने लिखा, एडॉर्ब्स. इसके साथ ही आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा, हे भगवान, हमेशा सबसे प्यारे.