नैन मटका गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर फिर एक बार चर्चा में है. प्रिया की रॉयल लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटोज में प्रिया का काफी अलग अवतार देखने मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. आंख मारने वाली वह क्यूट गर्ल प्रिया अब ब्यूटीफूल लेडी बन चूकी है. तस्वीरों में प्रिया ने हेवी ज्वेलरी पहन रखी है.

प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर शेयर कि है. तस्वीरों में प्रिया ने काले रंगा लहंगा कैरी किया हुआ है.

कर्ल हेयर और बोल्ड आइ मेक अप में प्रिया काफी खुबसूरत लग रही है.

प्रिया ने अपने करियर की शरुआत मलायमल फिल्म ओरु अदार लव से की थी, आने वाले दिनों में प्रिया के पास कइ बडे प्रोजेक्ट्स है.