बॉलीवुड काफी पोपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का रिलेशन एक समय पर काफी चर्चाओं में था. दोनों हर कही साथ नजर आते थे. और सोशल मीडिया पर भी लगातार छांए रहते थे.

साल 2018 में नेहा और हिमांश के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए, दोनों के रिश्तों को लेकर अब हिमांश कोहली ने खुलासा किया है.

हिमांश ने नेहा के साथ ब्रेक अप की खबरों पर चुप्पी तोडते हुए कहा कि-मैं खुश हूं और वो आगे बढ़ चुकी है.अब मैं भी अपनी सपनों की जिंदगी जी रहा हूं, पैसा कमा रहा हूं, लोगों का मनोरंजन कर रहा हूं. लेकिन कुछ लोग हैं जो अभी भी 2018 में ही अटके हुए हैं.

हिमांश ने अपने रिश्ते के बारे में बताया था कि,वो(नेहा)गुस्सा थी, उसने कुछ पोस्ट डाला होगा. मैं गुस्सा था मैंने कुछ नहीं पोस्ट किया. लेकिन अब ज्यादा जहरीला कौन है? वे लोग हैं जो अब भी आप पर उंगली उठा रहे हैं, जिसकी जरूरत नहीं है.

हिंमाश से ब्रेक अप के बाद नेहा ने अपना ध्यान करियर पर दिया और साल 2020 में रोहनप्रीत से शादी कर ली, नेहा रिआलिटी शो इंडियन आइडल जज कर रही है.