राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हुए है.राजस्थान में कोरोना संक्रमण मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. अशोक गहलोत से पहले उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आइ थी.
अशोक गहलोत ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा- कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा,

कल अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी सुनिता गहलोत कोरोना संक्रमित हो चुकी है. और उनका इलाज शरु कर दिया गया है.
राजस्थान में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के केस रिकोर्ड ब्रेक 16,613 आए है.औऱ 120 लोगों की मौत कोरोना के वजह से हो गई है. राज्य में अभी भी 1,63,372 कोरोना संक्रमितो का इलाज चल रहा है.