बॉलीवुड ने कपूर परिवार को एक अलग पहचान दी है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक के सितारों ने एक अलग छवि बनाई है. हालांकि, ऐसा लगता है कि कपूर परिवार ने किसी की नजर लग गई है. अब रणधीर कपूर को कोरोना हुआ है, उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भाई की संपत्ति के कारण चर्चा में आए थे
राजीव कपूर का 9 फरवरी को निधन हो गया, वे तलाकशुदा थे और उनके कोई संतान नहीं थी. ऐसे में उनकी संपत्ति का मामला अदालत में है। इस मामले की बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई, जहाँ अदालत ने रणधीर कपूर और रीमा जैन से निवेदन मांगा, जिसमें उन्होंने राजीव के डिवोर्स डिक्री को खोजने और उसे अदालत के सामने पेश करने को कहा.
रणधीर कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करिश्मा कपूर और करीना कपूर के पिता हैं। रणधीर ने बॉलीवुड अभिनेत्री बबीता से 1971 में शादी की थी. बाद में दोनों की बनी नहीं और वे अलग रहने लगे।हालांकि, उन्होंने तलाक नहीं लिया. रणधीर-बबिता ने बच्चों की परवरिश से लेकर हर जिम्मेदारी निभाते वक्त एक-दूसरे का पूरा साथ निभाया.