देशभर में वैक्सीनेशन का तीसरा फेज एक मई से शरु होने वाला है, लेकिन दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का विस्फोटक निवेदन सामने आया है उन्होंने कहा कि हमारे पास वैक्सीनेशन के लिए दवाओं को स्टॉक नहीं है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन अभियान को लेकर उन्होंने बताया कि हमें वैक्सीनेशन के लिए अब तक कोई शिड्यूल नहीं मिला है.स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली में कोरोना की हालात को लेकर भी जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- हमारे पास वैक्सीन नहीं है, कंपनी से वैक्सीन खऱीदने को लेकर सरकार की बात चल रही है,जैसी ही वैक्सीन उपलब्ध होगा हम इसकी जानकारी आप सभी को देगे.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 25,986 कोरोना के मामले सामने आए थे. उन्होंने कहा कि इस वक्त दिल्ली में पॉजिटिविटी मरीजों की संख्या 31.76 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.टेस्टिंग को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना संभावित मरीजों की टेस्टिंग कम नहीं हुई है, टेस्टिंग में कोई भी कमी नहीं आई है.