महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बिना ब्रेक उछाल देखने मिल रहा है, पिछले 24 घंटे में 63,309 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है. जब की अब तक 44,73,394 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 985 दर्दीयों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना से मौत की संख्या लगातार रिकोर्ड दर्ज कर रही है.
#COVID19 | 985 deaths, 63,309 new cases reported in Maharashtra today; case tally reaches 44,73,394 pic.twitter.com/kw6TVcbqHt
— ANI (@ANI) April 28, 2021
कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर आज महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में 30 अप्रैल के बाद भी 15 दिनों के लिए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा हुई है.
महाराष्ट्र सरकार ने चार अप्रैल को 30 अप्रैल तक वीकेंड लॉकडाउन और कार्य दिवसों में रात को लोगों की आवनजावन रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया था. मौजूदा समय में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी होता है.