महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पीएम मोदी को पत्र लिखा है, उद्धव ने रेमडेसिविर के निर्यात पर पर प्रतिबंध संबंधी केन्द्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया.साथ ही माग की है कि भारतीय पेटेंट अधिनियम 1970 की धारा 92 के अनुसार, निर्यात इकाइयों को उत्पादन और बिक्री के लिए अनुमोदन प्रदान करने के लिए जरुरी परवाने दिए जाए.
क्या कहा उद्धव ठाकरे ने
- उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि- राज्य में अगले 15 दिन में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या डबल होने की आशंका है.
- महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 11.9 लाख होने की आशंका है.
- ऑक्सीजन की आवश्यकता भी दोगुनी होनी संभावना है, फिलहाल खपत 1,200 मीट्रिक टन प्रतिदिन है, अप्रैल-अंत तक 2,000 मीट्रिक टन प्रतिदिन तक पहुंचने का अनुमान
- महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन के लिए पडोशी राज्यो की भी मदद मागी है. साथ ही प्रभावित लोगों लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग.