रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान विराट कोहली को गुस्सा करना उन पर ही पड़ गया भारी, कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में विराट कोहली का गुस्सा फूटा था. और उन्होंने कुर्सी पर बैठ दे मारा था.

विराट कोहली का यह गुस्सा आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना गया है, ऐसे हालात में अब मैच के रेफरी विराट के लिए सजा का ऐलान करेंगे.
आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी किसी भी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकता. विराट के खिलाफ ऑपेंश 2.2 के level-1 का मामला बनता है. हालांकि विराट कोहली ने भी आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने की बात को स्वीकारा है.
आउट होने के बाद विराट का फूटा गुस्सा, देखिए विराट ने करदी कौन सी हरकत
अब इस मामले में मैच रेफरी का फैसला आखिरी होगा, मैच रेफरी विराट के लिए जो सजा का ऐलान करेंगे वह पालन करना होगा.
क्या था पूरा मामला
कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आउट हुए विराट अपने प्रदर्शन से कुछ नहीं थे. पविलियन की ओर लौटते ही पहले विराट ने अपने बेट को जमीन पर फटकारा था और बाद में वहां पर रखी कुर्सी से बेट दे मारा था.
हालांकि बैंगलोर की टीम ने यह मैच जीत लिया था और कड़े मुकाबले के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को हार मिली थी.