महाराष्ट्र में कोरोना कहर हाहाकार मचा रहा है. कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए राज्य सरकार ने कइ सख्त कदम उठाए, लेकिन सरकार के इस अभियान का लोगों पर कुछ खास असर नहीं पडा.
लोग अपनी मनमानी करते दिखे. रात को अंधेरी स्टेशन बहार भारी भीड देखने को मिली. लोग अपनी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरत रहे है. राज्य में हर दिन 50 हजार से अधिक मामले कोरोना के दर्ज हो रहे है. जब की 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई.
मुंबई की बात कि जाए तो मुंबई में कल कोरोना के 9,931 केस सामने आए थे. मृतकों की कुल संख्या 12,147 पहुंच गई. राज्य में अब तक कुल 2,28,02,200 नमूनों की जांच की गई है.