ग्लोबल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा BAFTA अवॉर्ड्स 2021 में शो प्रेजेन्ट किया,हंमेशा अपने कपडों को लेकर चर्चा में रहने वाली प्रियंका ने एक बार फिर सबको दंग कर दिया. प्रियंका ने इस शो के लिए दो आउटफिट कैरी किए.दोनो आउटफिट्स की कीमत लाखों में है.

प्रियंका ने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. फंक्शन के लिए प्रियंका ने काफी अलग सा ओपन जेकेट पहना था . जिस की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. आपने अब तक वह आउट फिट और प्रियंका की तस्वीरें तो देख ही ली होगी. आज हम आपको बताने जा रहे है कि प्रियंका के आउटफिट की कीमत कितनी है.

प्रियंका का पिंक जैकेट काफी लाइमलाईट में रहा. जैकेट का फ्रंट साइड खुला रखा गया था और फ्लॉवर एम्ब्रॉयडरी वाली इस जैकेट के साथ प्रियंका ने हरैम ट्राउजर्स पहने थे. ये आउटफिट स्पैनिश लेबल पर्टेगाज का डिजाइन बना हुआ था.
प्रियंका ने जैकेट के साथ एक बीडेड नेकपीस और एयररिंग्स व फिंगर रिंग्स भी पहने जो कि बहुत खूबसूरत लग रहे थे. प्रियंका के जैकेट की कीमत 3915 यूरो यानि भारतीय मुद्रा के हिसाब से आपको तकरीबन 3,52,075.03 रुपये है.