ये तस्वीरें गुजरात के सुरत से है. जहा कोरोना ने कहर मचाया है,श्माशानों में अंतिम संस्कार के लिए लाईने लगी है, तो कब्रिस्तानों से एसी तस्वीरें सामने आई है. जिस देख लोग चिंता में आ गए.

कोरोना के कहर को देखते हुए सुरत के कब्रिस्तानों में ये हाल देखने मिल रहा है. कब्रो की खुदाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे तो जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है.

एक और हॉस्पिटलों में बेड्स की कमी एवं रेमिडिसिवीर इंजेक्शन की कमी आ रही है. लोगो को लंबा इंतेजार करना पड रहा है. तो वही श्मशानो में अग्निदाह के लिए घंटो की वैटिंग है.

यें तस्वीरें सूरत के रामपुरा में स्थित कब्रिस्तान में है.जहां सामान्य तौर पर 2 से 3 शव आते थे. कोरोना की वजह से वहां 10 से 12 शव रोज आ रहे हैं. कब्रिस्तानों के संचालकों की माने तो एक कब्र खोदने में छह से सात घंटे चले जाते है. एसे समय में कब्रो की पहले से ही खुदाई की जा रही है.