देश में पहलीबार गुजारत से अहमदाबाद में ड्राईव थ्रु RT-PCR टेस्ट का प्रारंभ किया गया. अहमदाबाद में GMDC मैदान से ड्राईव थ्रु RT-PCR टेस्ट शरु किया गया. जिस तरह आजकल लेबॉरेटरी में कतार लगाते है उसी तरह यहां पे भी लोगों की लाईने लगी. लोग सुबह से टेस्ट करवाने पहुंच गये.
क्या है प्रोसेस
- टेस्ट के लिए सबसे पहले लेब द्वारा दिये गए QR कॉड को फोन से स्कैन करना होंगा. और उसमे सारी जानकारी भरके और रजिस्ट्रेशन करके आपकी कार कलेक्शन सेंटर के अंदर आ सकती है.
- रजिस्ट्रेशन के बाद कार से नीचे बिना उतरे ही लेब की और से पीपीई की किट पहनी कर्मचारी आकर आपके टेस्ट करेगे.
- सिर्फ पांच ही मिनिट में सेम्पल देकर आप अपना टेस्ट करवा सकते हो.
- न्यूबर्ग सुप्रोटेक लेबोरेट्री द्वारा 10 के करीब कलेक्शन सेंटर तैयार किए है.
- जिस तरह कार सेंटर तैयार किये गए है उसी तरह वॉकिंग सेंटर भी तैयार कि गए है,लोग कतार में खडे रहकर टेस्ट करवा सकते है.
- टेस्ट के रिपोर्ट 24 या 36 घंटे बाद व्होट्सएप, SMS या E-MAIL से आसानी से मिल जाएगे.
- अहमदाबाद में ड्राईव थ्रु टेस्टिंग को अच्छा सहकार मिल रहा है. सिर्फ दो घंटे के समय में 600 से ज्यादा लोगोने अपना RT-PCR टेस्ट करवाया. गुजरात सरकार द्वारा निर्घारित इस टेस्ट के लिए आपको 800 रूपियें चुकाने होंगे, पैसे आप ऑनलाईन या केस से कर सकते हौ.
- इस अनोखी पहल से टेस्ट की प्रक्रिया तेजी से होगी और बुजूर्ग, दिव्यांग या बिमार व्यक्ति भी आसानी से अपना टेस्ट करवा सकते है. जिससे मरीजो द्वारा बढता कोरोना पर ब्रेक लग सकता है.