देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोजरोज हजारो लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी किए ताजे आंकडो की बात करे तो पिछले 24 घंटे में 184,372 नए कोरोना केस आए और 1027 लोगों की मौत हो चुकी है. 82,339 लोग कोरोना से मुक्त हुए है.
देश में आज कोरोना की स्थिति
कुल कोरोना केस- एक करोड़ 38 लाख 73 हजार 825
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 23 लाख 36 हजार
कुल एक्टिव केस- 13 लाख 65 हजार 704
कुल मौत- 1 लाख 72 हजार 85
कुल टीकाकरण- 11 करोड़ 11 लाख 79 हजार 578 डोज
India reports 1,84,372 new #COVID19 cases, 82,339 discharges and 1,027 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) April 14, 2021
Total cases: 1,38,73,825
Total recoveries: 1,23,36,036
Active cases: 13,65,704
Death toll: 1,72,085
Total vaccination: 11,11,79,578 pic.twitter.com/8fiNUNDp6W
इतने लोगों को लगे टीके
देशभर में 16 जान्युआरी से टीकाकरण अभियान का प्रारंभ हुआ था. कल तक देश में 11 करोड़ 11 लाख 79 हजार 578 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 26 लाख 46 हजार 528 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी.
देश में कोरोना से मृत्युदर की बात की जाए तो कोरोना से मृत्यु दर 1.25 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 89 फीसदी है.
देश में कुल 11,11,79,578 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। #CovidVaccine https://t.co/Fl228jUN0J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2021