टाइगर श्रोफ की बहन कृष्णा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.कृष्णा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है. कइ लोग कृष्णा को वोटर बेबी भी बुलाते है. हाल ही में कृष्णा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.: (Instagram@KrishnaShroff)
जब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कृष्णा को भलाबूरा कहा तो कृष्णा ने पापा जैकी के साथ स्विमिंग पुल में मस्ती करती फोटो शेयर की.

कृष्णा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर फोटोज और तस्वीरें शेयर किए, जिसमें कृष्णा और पापा जैकी श्रोफ ने जमकर मस्ती नजर करते नजर आ रही है.

एक युजर ने कृष्णा की एक तस्वीर में लिखा था कि मैडम आपका भाई कितना अच्छा है आप उतनी ही बेकार है. आपको शर्म आनी चाहिए, आपके मम्मी पप्पा आपकी तस्वीरें देखते नहीं है क्या…

उसके जवाब में कृष्णा कहा कि- आपकी चिंता के लिए धन्यवाद, भाड में जाओ,कृष्णा ने आगे लिखा, ‘कोई मेरा मैसेज ट्रांसलेट करके उसको बता दो.