गुजरात में कोरोना कहर मचा रहा है, नए मामलों में तेजी से उछाल देखने मिल रहा है. हररोज कोरोना के केस नया रिकोर्ड बना रहे है. गुजरात में लगातार दूसरी बार कोरोना के नए केस छह हजार के पार गए है.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 6690 केस सामने आए है. अहमदाबाद में 23, सुरत में 22, राजकोट में 5 समैत 67 मरीज कोरोना से जंग हारे है. राज्य में कुल मृत्युआंक 4922 पर पहुंचा है,जब कि रिकवरी रेट 89.04 प्रतिशत हुआ है. कोरोना के यें आंकडे ऑल टाइम हाई है. इससे पहले 11 जून को 38 दर्दी के मौत हुए थे.
Gujarat: Several ambulances queued up outside Civil Hospital in Ahmedabad
— ANI (@ANI) April 13, 2021
“2,008 #COVID19 patients admitted in Medicity campus right now with a capacity of 2,120 beds. We took 45 ambulances in last night within an hour,” says JV Modi, Superintendent, Civil Hospital pic.twitter.com/atOGte5NYX
राज्य में आज दो लाख 15 हजार 805 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लिया. अबतब 84 लाख 4 हजार लोगों ने पहला खुराक और 11 लाख 61 हजार लोगों ने दूसरा खुराक लिया है. गुजरात में फिलहाल 34555 एक्टिव केस है, जिसमे से 221 मरीज वेंटिलेटर पर है, जब कि 34334 दर्दी की स्थिति स्थिर है.