देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढता जा रहा है. इसका असर हो रहा है हॉस्पिटल पर,अहमदाबाद की सबसे बडी सिविल हॉस्पिटल हाउसफूल हो चूकी है.दर्दीयों को उपचार के लिए लंबा इंतजार करना पड रहा है.
गुजरात के सबसे बडे शहर अहमदाबाद की सबसे बडी सिविल हॉस्पिटल का यें हाल, जहां मरीजो को बेड्स के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड रहा है. हॉस्पिटल के बहार एंब्यूलंस की कतारे भी देखने मिली, भर्ती होने के लिए 1200 बेड की इस हॉस्पिटल में लंबी वेटिंग है.
गुजरात में कोरोना के बढते प्रकोप रे बीच हॉस्पिटल हाउसफूल होने लगी है, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के कैंपस में एम्बुलेंस के थप्पे लग गए,अंदर मरीजों का उपचार चल रहा है और बहार भी मरीज अपनी बारी की राह देख रहे है, मरीजो को बेजिक सुविधाए एंब्यूलंस में ही दी जा रही है. मरीजों को ऑक्सीदन दिया जा रहा है.