हरिद्वार महाकुंभ में आज दूसरा शाहा स्नान हुआ, श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा नदी में शाही स्नान किया,शाही स्नान में साधु संतो ने भी आस्था की डूबकी लगाई. हजारो की तादात में लोगों उमटने की वजह से कई जगहों पर कोरोना के प्रोटोकोल भी टूटे.
#WATCH उत्तराखंड: श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा नदी में शाही स्नान किया। pic.twitter.com/dJLwgn2fBZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2021
शाही स्नान में न कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और न कोई मास्क लगाए नजर आए, शाही स्नान के लिए अखाडो को सबसे पहले अनुमति दी गई थी.
उत्तराखंड: श्रद्धालुओं ने आज हरिद्वार में हर की पौड़ी में शाही स्नान किया। pic.twitter.com/WR8twgGQZo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2021
कुंभ मेला आईजी संजय गु्ंज्याल ने कहा की हम लोगों को लगातार कोरोना के नियमो का पालन करने की अपील कर रहे है. लेकिन भीड इतनी भारी है कि आज चालान जारी करना व्यवहारिक रुप से संभव नहीं है. अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएगे तो भगदड मच सकती है.
उत्तराखंड: निरंजनी अखाड़े के साधुओं ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा नदी में शाही स्नान किया। pic.twitter.com/kOgll3bAd3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2021
उत्तराखंड में शाही स्नान से पहले कोरोना के डरावने वाले आंकडे सामने आए है. पिछले 24 घंटे में 1,333 संक्रमण के नए केस सामने आए जबकि 8 लोगों ने जान गवाई है. देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 कोरोना के नए मामलें सामने आए है.हर की पौडी पर ही रविवार को जब परीक्षण किया गया तब वहां से भी 9 लोंग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.