देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ रहा है,एसे संकट समय के बीच राहत की खबर सामने आ रही है,एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में देश में कोरोना की पांच और वैक्सीन आने वाली है, कोरोना की एक वेक्सीन को अगले 10 दिनों में ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
Corona vaccine
ऑक्टोबर महिने तक देश में नोवावैक्स वैक्सीन, जाइडस कैडिला वैक्सीन, स्पुतनिक वी, जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन और भारत बायोटेक की इंट्रानैसल वैक्सीन आ जाने की पूरी उम्मीद है, स्पुतनिक वी को अगले 10 दिनों में ही तत्काल उपयोग की मंजूरी मिल सकती है. स्पुतनिक वी वैक्सीन की देश में 85 करोड़ डोज बनाएगी.
Corona Vaccine
स्पुतनिक वी वैक्सीन देश में जून महिने से उपलब्ध होनें की सरकार की उम्मीद है. तो वही जॉनसन एंड जॉनसन और जायडस कैडिला की वैक्सीन ऑगस्ट तक आ सकती है, स्पुतनिक वी वैक्सीन के लिए हैदराबाद के डॉक्टर रेड्डीज लैब, हेटरो बायोफार्मा, ग्लैंड फॉर्मा, स्टेलिस बायोफार्मा और विक्रो बायोटेक जैसे कंपनियों से रुस की सरकारी रशियन के साथ करार किया है.