देश के कई राज्यों में कोरोना विस्फोट हो रहा है, और कोरोना के मामलों में लगातार उछाल आ रहा है ऐसे में अब कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री समक्ष तीन मांगे रखी है.
क्या कहा सोनिया गांधी ने
- सोनिया गांधी ने अपने पत्र में सबसे पहली मांग की है कि जहां पर कोरोना वैक्सीन का स्टॉक कम बचा है या खत्म होने को है वहां पर तुरंत कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जाए.
- सोनिया गांधी ने दूसरी मांग की है कि कोविड संबंधी इंफ्रा स्ट्रक्चर जीएसटी फ्री किए जाए.
- सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से यह भी मांग की है कि प्रभावित गरीबों लोगों को ₹6000 दिए जाए और साथ में कोरोना की वजह से दूसरे शहरों से अपने गांव लौटने वाले लोगों के लिए वाहन व्यवहार की सुविधा दी जाए.
- इससे पहले भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखा था जिसमें उन्होंने कोरोना संबंधित सुविधाएं लोगों को दी जाए ऐसी अपील की थी.