देश की राजघानी में कोरोना संक्रमण का नया रिकोर्ड बनाया है. केजरीवाल सरकार के अनेक कदम के बावजूद कोरोना की रफ्तार पर काबू नही पाया जा सका है. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 10 हजार 774 केस दर्ज किए गए है. 48 लोगों की जान चली गई.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,774 नए #COVID19 मामले और 48 मौतें दर्ज़ की गई। pic.twitter.com/6E5IxKvmWr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2021
दिल्ली में कुल मामले सात लाख 25 हजार के पार हो चूके है, पिछले 24 घंटे में 5 हजार 158 लोगो कोरोना से मुक्त हुए है. दिल्ली में रेपिड टेस्ट की संख्या भी एक लाख 14 हजार के पार दर्ज की गए है.
दिल्ली में साढ़े 5 हजार से ज्यादा हुई कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या, तो वही 5705 हॉट स्पॉट्स बने हुए है. तो वही सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 34,341 हुई है.