देश में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. रोज रोज रिकोर्ड ब्रेक केस सामने आ रहे है. संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट अनुसार देश में 152,879 नए कोरोना केस आए और 839 लोगों की मौत हुए है, 90,584 लोग कोरोना से मुक्त हुए है.
देश में कोरोना की स्थिति-
- कुल कोरोना केस– एक करोड़ 33 लाख 58 हजार 805
- कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 20 लाख 81 हजार 443
- कुल एक्टिव केस– दस लाख 46 हजार 631
- कुल मौत– 11 लाख 8 हजार 87
- कुल टीकाकरण– 10 करोड़ 15 लाख 95 हजार 147 डोज
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,52,879 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हुई। 839 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2021
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है। pic.twitter.com/MMOUbCeefw
सबसे बूरे हाल महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है, कोरोना प्रसार को रोक ने के लिए राज्य सरकार ने कडी पाबंदिया लगाने की बात कही है. राज्य में एक दिन 55 हजार 411 नए केस सामने आए है. 309 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राज्य में कुलमिलाकर मृतको की संख्या 57 हजार 638 तक पहुंच गई है.