महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. बेकाबू हुए कोरोना पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वपक्षीय बैठक बुलाई. बैठक में उद्धव ठाकरे ने संपूर्ण लॉकडाउन के संकेत दिए.
क्या कहा उद्धव ठाकरे ने
- महाराष्ट्र के लिए लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
- कोरोना के टीका लगवाने के बाद भी लोग कोरोनाग्रस्त हो रहे है.
- कोरोना की चेन तोडना जरुरी है.
- बैठक में काफी अच्छे सुजाव आए है. लोगों को कुछ दिक्कतें आ सकती है. लेकिन कोरोना के बढते केस को रोकने के लिए कुछ निर्णय लेना जरुरी है.
- अगर सब लोग रास्ते पर उतर आएगे तो कोरोना पर रौक कैसे लगेगी.
Chief Minister Uddhav Thackeray is holding a meeting with Devendra Fadnavis, Leader of the Opposition and his cabinet colleagues via video conferencing, over COVID situation the state: Maharashtra Chief Minister’s Office pic.twitter.com/eNW6ou85QY
— ANI (@ANI) April 10, 2021
तो वही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आरोप लगाया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत है.इंजेक्शन की कालाबाजरी होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यागा इंजेक्शन की जरुरत पड सकती है.