अभिनेत्री और वीजे अनुषा दांडेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. खासकर अनुषा अपनी बॉल्ड तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. हाल ही में अनुषा दांडेकर ने अपनी एक बेहद बॉल्ड तस्वीर इन्स्टाग्राम पर शेयर की है.
अनुषा की तस्वीर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. तस्वीर में अनुषा खूबसूरत तो लग रही है. पर बेड पर बैठकर कुछ काम करती दिख रही है. तस्वीर में अनुषा ने अपनी खुल्ली कार्डिगन पहनी है. जिसके नीचे अनुषा ने कुछ नहीं पहना. तो बस इस बात को लेकर ट्रोलर्स ने ट्रोल करना शरु कर दिया. अनुषा ने लिखा- यदि आप मुजे बंद करना चाहतें हों तो इन चीजो के साथ बंद करें जो मुजे पसंद है.
ट्रोलर्स को अनुषा करार जवाब देते भी दिखी.एक ट्रोलर ने लिखा- मेरे पास एक्स्ट्रा ब्रा है.अपना एड्रेस भेजिए में आपको भेज दूंगी.तो उसके जवाब में अनुषा ने लिखा- आप अपने पास ही रखिए, में बिना उनके खुश, थैक्यूं.
ट्रोलर्स ने अनुषा के तस्वीर पर उनके रिलेशन को लेकर भी कमेंट किए. अनुषा और करण कुंद्रा के रिलेशन के काफी चर्चे थे फिर दोनों का ब्रेक अप हो गया. अब अनुषा फिर रिलेशन शीप में है. और वह बिग बॉस स्पर्धक जेसन शाह को डेट कर रही है.