कुछ समय पहेले ही दूसरे बेटे की मां बनी करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अक्सर तस्वीरें या वीडियो ज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है, तैमूर भी सोशल मीडिया पर छाया रहता है. उनके क्यूट फोटोज और वीडियोज लोगों को बेहद पसंद आते है.

हाल ही में करीना ने बेटे तैमूर की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें तैमूर स्ट्रेचिंग करते नजर आ रहै है. तस्वीर में तैमूर का बहुत क्यूट लग रहे है. करीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, योगा के बाद स्ट्रेचिंग या झपकी के बाद स्ट्रेचिंग, ये आपको कभी पता नहीं चलेगा.
तैमूर कम उम्र में ही सबसे फेवरिट स्टार किड में शुमार है. तैमूर की कोई भी फोटो या वीडियो हो काफी वायरल होने लगती है. औऱ सोशल मीडिया पर लोग जमकर लाइक्स और कमेन्ट्स देते है.
तैमूर की बुआ सबा अली खान ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया, लिखा कि, खूब सारा प्यार, सुरक्षित रहो, मेरी जान टिम.