नेटवर्कींग कंपनी LinkedIn के 500 मिलियन से ज्यादा वपराशकर्ताओं रकके गोपनीय डाटा हैक करने और ऑनलाईन बेचने की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट की माने तो वपराशकर्ताओं के डेटा ऑनलाइन लीक हुआ है.
कंपनी के कुल यूजर्स के दो तिहाई डेटा लीक किया गया.LinkedIn पर नाम, ईमेल, फोन नंबर जैसी कई निजी माहिती युजर्स शेयर करते है.LinkedIn ने डेटा लीक होने की संभावना से इन्कार किया है.LinkedIn ने अपने एक बयान में कहा की हम युजर्स के डाटा को लेकर जांच कर रहे है.
जांच में सामने आय़ा है की डाटा कई वेबसाइटों और कंपनियों से एकत्रित कर ऑनलाईन लीक किया गया है. इसमे किसभी यूजर की निजी जानकारी शामिल नहीं है.LinkedIn ने यें भी कहा की अगर उनके यूजर्स के डाटा को कोई दुरुपयोग करता है तो वो कंपनी की पॉलिसी हनन कर रहे है.
शादी के लिए सोना खरीदना चाहते हों? तो यही है सही समय, जान लीजिए सोने का रेट
थोडे समय पहले सोशल मीडिआ फेसबुक के यूजर्स का डाटा भी लीक होने की खबर सामने आइ थी. जिसमें भारत के 60 लाख औऱ अमेरिका के 3.2 करोड यूजर्स के डाटा शामिल था.