गुजरात में भी कोरोना हाहाकर मचा रहा है, हररोज नए केस की संख्या में लगातार बढोत्तरी दर्ज की जा रही है. राज्य में पहलीबार कोरोना केस पांच हजार के पार हुए है. यह आंकडा ऑल टाईम हाई है.गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,011 नए मामले सामने आए हैं. तो वही 2,525 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है.
गुजरात में कोरोना की स्थिति
कुल मामले: 3,42,026
कुल डिस्चार्ज: 3,12,151
सक्रिय मामले: 25,129
ठीक हुए: 2525
गुजरात में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 5,011 नए मामले सामने आए हैं। 2,525 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2021
कुल मामले: 3,42,026
कुल डिस्चार्ज: 3,12,151
सक्रिय मामले: 25,129
गुजरात में सुरत में 15, अहेमदाबाद में 14, राजकोट में 8, वडोदरा में 4 केस मिली है. गांधीनगर, सुरेंद्रनगर, छोटा उदेपुर जिल्ले में 1-1 केस कोरोना के सामने आए है.गुजरात में कोरोना से मौत के आंकडे भी बढ़ रहे है. 11 जून को 38 दर्दी के मौत हुए थे, अब यह आंक 49 तक पहुंचा है.
आज गुजरात में 2 लाख 87 हजार 617 लोगों को टीका दिया गया, और 78 हजार.71 हजार लोगों ने पहलीबार टीका लिया.