अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में सद्गगुरु आश्रम की मुलाकात की. वहा पर कंगना ने भगवान शिव की आराधना की. कंगना के शिव दर्शन की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

कंगना ने यें तस्वीर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर से शेयर की है.फैन्स को कंगना की यह तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है.

कंगना ने आश्रम की मुलाकात के दरमियान नीले रंग का एक सामान्य सूट पहनकर रखा है. सूट में कंगना काफी ब्यूटीफूल लग रही है.

कंगना अक्सर सद्गुरु आश्रम जाती है. और वहां भगवान शिव से नत मस्तक होती है.कंगना का कहना है कि उनको वहां पर काफी शांति और सुकुन महसूस होता है.