देश में कोरोना की रफ्तार रोज-रोज कोहराम मचा रही है , नए मामलें हर दिन का रिकोर्ड ब्रेक कर रहे है, विश्व में कोरोना के सबसे ज्यादा केस भारत में आने लगे है, इससे पहले भारत तीसरें नंबर पर था.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 31 हजार 968 नए केस आए है और 780 लोगों की मौत हो चुकी है.61 हजार 899 लोग कोरोना से बाहार आए है.
देश में कैसी है कोरोना की स्थिति
- कोरोना केस– एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542
- डिस्चार्ज– एक करोड़ 19 लाख 13 हजार 292
- कुल एक्टिव केस– नौ लाख 79 हजार 608
- कुल मौत– एक लाख 67 हजार 642
- कुल टीकाकरण– 9 करोड़ 43 लाख 34 हजार 262 डोज
महाराष्ट्र में हालात बेकाबू
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 हजार 286 नए केस हुए है, और 376 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, कर्नाटक में संक्रमण के 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 और हरियाणा में 2,872 नए केस सामने आए है.
इतने लोगों को लगा कोरोना का टीका
देश में 8 अप्रैल तक नों करोड 43 लाख 34 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गइ है. 16 जान्युआरी को वैक्सीनेशन का प्रारंभ हुआ था.और 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को अप्रैल से कोरोना टीका लगाया जा रहा है.