कोरोना के बढ़ते केस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली. खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मैंने आज दिल्ली एम्स में वैक्सीन की दूसरी डोज ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह दिल्ली AIIMS पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. पीएम मोदी को दो नर्सों, पुडुचेरी की पी निवेदा और पंजाब की निशा शर्मा ने वैक्सीन की डोज लगाई. 1 मार्च को नर्स पी निवेदा ने ही पीएम मोदी को पहली डोज दी थी.
पीएम मोदी ने देश को लोगों से वैक्सीन की डोज लेने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है.
पीएम मोदी ने विद्यार्थीयों के साथ की ‘परीक्षा पर चर्चा’, विद्यार्थीयों को दी यें नसीहत
प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई है. 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया था. देश में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.