बॉलीवुड स्टार्स लगातार कोरोना के शिकार हो रहे है. कोरोना महामारी महाराष्ट्र में ज्यादा प्रभावी ही. मुंबई में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामलें सामने आ रहे है.
डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर 18 लोग कोरोना का शिकार हो गए.शो के जज धर्मेश की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित हुए है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह अपने घर से ही सारवार ले रहे है.

धर्मेश के अलावा दो अन्य जज माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया ने अपना टेस्ट करवाया , लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अब शो में माधुरी और तुषार ही जज बने रहेंगे, धर्मेश कोरोना से ठीक होती है सेट पर वापस लौटेगे,तब तक शो में धर्मेश की जगह पुनित पाठक और शक्ति मोहन जज करेगे.

शूटिंग शुरू करने से पहले धर्मेश कोरोना टेस्ट करवाया गया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.पिछले हफ्ते भी रिपोर्ट हुआ था जिस में वह कोरोना नेगेटिव पाए गए थे.