देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति बद्दतर हो चुकी है, दुनिया में सबसे ज्यादा केस हमारे देश में से ही आ रहे है. कोरोना के मामलें हर दिन नया रिकोर्ड बना रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे 1,26,789 नए कोरोना केस आए और 685 लोगों की मौत हो चुकी है. 59,258 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है.
देश में कोरोना की स्थिति
- कुल कोरोना केस- एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 18 लाख 51 हजार 393
- कुल एक्टिव केस- नौ लाख 10 हजार 319
- कुल मौत- एक लाख 66 हजार 862
- कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673 डोज
16 जनवरी को कोरोना का टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. 7 अप्रैल तक देश में 9 करोड़ 2 लाख कोरोना के टीके दिए जा चुके हैं. बुधवार को 29 लाख 79 हजार 292 टीके लगे.