महाराष्ट्र के शिक्षण मंत्री ने घोषणा की कि राज्य में कोरोना की स्थिति देखकर 9वी और 11वी कक्षा के सभी विद्यार्थीयों को बिना परीक्षा के पास कर दिया जाएगा.
विद्यार्थीयों के बिना किसी एग्जाम के अगले क्लास में प्रमोट किया जाएगा. यें माहिती महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने सोशल मीडिया जरिए शेयर कि है. महाराष्ट्र सरकार नेट्ववीट किया की राज्य में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 9वी और 11वी कक्षा के विद्यार्थी बिनी किसी परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट होंगे.
📢 महत्त्वाची सूचना: सध्या कोरोना परिस्थितीचा विचार करता व विद्यार्थी हित लक्षात घेता शालेय शिक्षण विभागाने राज्य मंडळाशी संलग्न शाळांतील इ.९ वी व ११ वीच्या विद्यार्थ्यांना पुढील वर्गात सरसकट वर्गोन्नती देण्याचा निर्णय घेतला आहे. pic.twitter.com/Zk9KkdobRq
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) April 7, 2021
इससे पहले महाराष्ट्र शिक्ष विभाग ने कक्षा एक से आठवी तक सभी विद्यार्थीयों की वार्षिक परीक्षा रद की थी. तो वहीं 0वीं की परीक्षा 29 अप्रैल 2021 से 20 मई 2021 तक होगी. जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होंगी, और ये परीक्षा 21 मई, 2021 तक चलेगी.