अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के केप्टन विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें है,वह दोनों कोई ना कोई पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है.

अनुष्का ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है,जिसमें अनुष्का का बाहुबली अंदाज देखने मिल रहा है.

अनुष्का ने अपने बाइसेप्स की ताकात दिखाई, और विराट कोहली को उठा लिया, वो भी दो बार.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का भी लिखती हैं- क्या मैं कर पाई. अब क्योंकि अनुष्का ने कैप्शन में ही सवाल पूछ डाला, ऐसे में फैन्स भी उन्हीं के सवाल कका जवाब देते दिखे.

सभी ने एक सुर में यहीं कहा कि अनुष्का की ताकत बेमिसाल है और दोनों की जोड़ी भी शानदार है