देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ रही है. और वैक्सीनेशन के स्टोक को लेकर कई राज्यों में चिंता फैली हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन का स्टोक सिर्फ तीन दिन चले उतना ही रह गया है.
तो इस तरफ आंध्र प्रदेश ने भी केंद्र सरकार से एक करोड वैक्सीन डोज की मांग की है. केंद्र ने कहा है की तुरंत राज्यों के वैक्सीन पहुंचाई जाएगी, राज्य को वैक्सीन की कमी नहीं आएगी.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का निवेदन
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा की -राज्य में कोरोना के नए वायरस की एंट्री हो गई है और यह वायरस लोगों में तेजी से फैल रहा है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की कोरोना वैक्सीन की सप्लाई तेजी से कि जाए.
मंत्री के मुताबिक महाराष्ट्र में फिलहाल 14 लाख वैक्सीन की डोज बची हुए है.
महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से यह भी माग की है की 20 से 40 साल के लोगों के लिए भी वैक्सीन देने की इजाजत दी जाए.
पूरे देश में महाराष्ट्र वैक्सीन के मामले में सबसे आगे है, अभी तक 85 लाख लोगों को कोरोना के टीके लग चुके है.