दिवंगत शशि कपूर किसी इन्ट्रोडक्शन के मोहथाज नही है. शशि कपूर ने कई फिल्मों में अभिनय किया. और उनके अभिनय के वजह से शशि कपूर ने चाहको के दिल में एक खास जगह बना ली थी.

शशि कपूर की पर्सनल लाइफ काफी पर्सनल रही. शशि कपूर ने थिएटर आटिस्ट जेनिफर केंडल से शादी की थी.शशि ने यह शादी परिवार के खिलाफ जा कर की थी. दोनों के तीन बच्चे कृणाल, करण और संजना कपूर है.

शशि कपूर के तीनों संतान बॉलीवुड की लाइम लाइट से काफी दूर रहते है. लेकिन उनकी पोती आलिया कपूर अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

22 साल की आलिया दोस्तो के संग खुब पार्टी करती है, और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है.

आलिया शशि कपूर के दूसरे बेटे करण कपूर की बेटी है. और करीना, करिश्मा और रणबीर कपूर की कजिन है.

फिलहाल आलिया लंदन में रहती है, आलिया के पिता एवोर्ड विनिंग फोटोग्राफर है.