प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थीयों के साथ परीक्षा पे चर्चा की, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों समेत हजारो लोग जूडे.
क्या कहा पीएम मोदी ने
- प्रधानमंत्री मोदी ने संवाद में कहा की कभी कभी हम एग्जाम को लेकर आवश्यकता से अधिक ओवर कंसियस हो जाते हैं. हम थोड़ा ज्यादा सोचने लग जाते हैं.जिंदगी में ये कोई आखिरी मुकाम नहीं है.
- पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा तो मात्र बहुत छोटा सा पडाव है. जिंदगी बहुत लंबी है और उसमे बहुत से पडाव आते है.
- उन्होंने कहा की खाली समय एक खजाना है,खाली समय एक अवसर है, औ वह एक सौभाग्य है,दिनचर्या में खाली समय होना चाहिए, वरना जिंदगी रोबोट जैसी हो जाती है.
- खाली समय आपको आनंद देने वाला होना चाहिए, वरना खाली समय आपको रिफ्रेश करने की बजाए तंग भी कर सकता है.
- एग्जाम लंबी जिंदगी जीने के लिए आपको कसती है और उत्तम अवसर प्रदान करती है.
- हमे अपने आपको कसौटी पर कसने के लिए मौके खोजने चाहिए
- परीक्षा पर चर्चा का पहला वर्चुअल एडिशन आयोजन है. हम पिछले एक साल से कोरोना के बीच जी रहे हैं और उसके कारण हर किसी को नई शोध करने पड रही है. मुझे आपसे मिलने का मोह इस बीच छोड़ एक नए फॉर्मेट में आपके बीच आना पड़ा.