देश में पिछले 24 घंटो में फिर से कोरोना ने सारे रिकोर्ड तोड दिए है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के 1.15 लाख नए मामले दर्ज किए गए.
महाराष्ट्र में एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, तो दिल्ली में नए आंकड़ों ने भी रिकॉर्ड बनाया. कोरोना के खतरे को देखते हुए देश के 6 राज्यों ने अपने कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है.
Mumbai reports 10,428 new #COVID19 cases, 6007 recoveries and 23 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 7, 2021
Total cases 4,82,760
Total recoveries 3,88,011
Death toll 11,851
Active cases 81,886 pic.twitter.com/OSqau0r1th
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,506 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 20 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. 24 नवम्बर 2020 के बाद से नए मामलों की यह संख्या सबसे ज्यादा है.1 दिसम्बर को कोरोना संक्रमण दर 6.85 फीसदी थी. सूबे में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 11,133 हो गया है. वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,455 हो गई है
Delhi reports 5506 new #COVID19 cases, 3363 recoveries and 20 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 7, 2021
Total cases 6,90,568
Total recoveries 6,59,980
Death toll 11,133
Active cases 19,455 pic.twitter.com/SD17HdqulZ
रायपुर में 9 अप्रैल से 10 दिन के लिए फुल लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. मुबंई में भी कोरोना से हाल बेहाल नजर आ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,428 नए मामले सामने आए हैं. 23 लोगों की कोरोना की वजह से हुई है. शहर में डबल रेट 35 दिन पर पहुंच गया है.