अब तक भारत कोरोना संक्रमण के मामले तीसरे नंबर पर था. पर अप्रैल शरु होते ही कोरोना सारे रिकोर्ड तौड रहा है. भारत अब कोरोना संक्रमण के मामलें में प्रथम स्थान पर आ गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1,15,736 नए केस आए है. और 630 लोगों ने अपनी जान गवाई है.
देश में क्या स्थिति
- कुल कोरोना केस- एक करोड़ 28 लाख 1 हजार 785
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 17 लाख 92 हजार 135
- कुल एक्टिव केस- आठ लाख 43 हजार 473
- कुल मौत- एक लाख 66 हजार 177
- कुल टीकाकरण- 8 करोड़ 70 लाख 77 हजार 474 डोज
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों 50 हजार के पार पहुंच गए है.राज्य में कोरोना के 57,074 नए केस आए है. देश में . 6 अप्रैल तक देशभर में 8 करोड़ 70 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं.