गुजरात में लगातार कोरोना केस बढ रहे है. राज्य सरकार ने नियम सख्त कर दिए है. रूपाणी सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में रात्रि कर्फ्यू का समय रात के आठ बजे से सुबह के छह बजे तक रहेगा, तीन घंटे तक हाई लेवल बैठक की गई, जिसमें मुख्यमंत्री रूपाणी और राज्य सरकार कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
क्या कहा राज्य सरकार ने
- राज्य के अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, और सुरत के अलावा अन्य 20 शहरों में भी कर्फ्यू का समय रात के आठ बजे से सुबह के छह बजे तक रहेगा.
- शादी समारोह में लोगों की सख्या राज्य सरकार ने सीमित कर दी, अब केवल 100 लोगों को कर सकते है आमंत्रित.
गुजरात में बढते कोरोना मामलों के लेकर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि गुजरात के चार बड़े शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू का ज्यादा असरदार साबित नहीं हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आप तीन चार दिन के लिए लॉकडाउन लगाकर संक्रमण से बच सकते हैं.
हालाकि राज्य सरकार ने लॉक डाउन तो नहीं किया पर कर्फ्यू का समय बढा दिया है.