प्रधानमंत्री मोदी ने कूचबिहार में चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया की बंगाल में भाजप स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
Recently, you (Mamata Banerjee) appealed for Muslim unity & said their votes should not divide. It shows that Muslim vote bank, which you considered as your strength, has slipped out of our hands. It shows that you have lost the poll: PM Modi in Cooch Behar, West Bengal pic.twitter.com/R2PA8rUEhA
— ANI (@ANI) April 6, 2021
क्या कहा पीएम मोदी ने
- पीएम मोदी ने कहा की 2 मई को बंगाल में भाजप की सरकार बनने के बाद यहां का विकास और तेज किया जाएगा.दीदी का जाना तय हो चुका है.
- चुनाव में कौन हार रहा है और कौन जीत रहा है ये पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है. जनता जनार्दन का चेहरा देखकर पता चलता है कि हवा का रुख क्या है.
- पीएम मोदी ने ममता बेनर्जी पर वार करते हुए कहा की-आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, इन सबको देखकर, एक बच्चा भी बता सकता है कि आप चुनाव हार चुकी हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अभी हाल ही में आपने(ममता) कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो. आप ये कह रही हैं इसका मतलब है कि आपको यकीन हो गया है कि मुस्लिम वोटबैंक भी आपके हाथ से निकल गया है.