महाराष्ट्र में बढ रहे कोरोना के केस को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कडे कदम उठाए है. आने वाले दिनों में सरकार कुछ नए प्रतिबंध भी लगा सकती है.एसे में सलमान खान के फैन्स के लिए बूरी खबर सामने आ रही है. फिल्म के मेकर्स ने सलमान खान की फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉंटेड भाई को रिलीज न करने का मन बनाया है.
सिनेमा, थिएटर्स पर दोहारा प्रतिबंध लगाए जाने के कयास नजर आने के बाद फिल्म उद्योग फिर से उदास हो गया है. सलमान खान की फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉंटेड भाई की रिलीज डेट भी टल सकती है.
फिल्म के मेकर्स मौजूदा स्थिति के कारण अपनी फिल्मों को रिलीज नहीं करना चाहते हैं. कोरोना के वजह से बॉलीवुड की कई बडी फिल्मो की रिलीज रुक गइ है.