गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है. राज्य के बडे शहर अहमदाबाद, सुरत, वडोदरा और राजकोट में ज्यादातर कोरोना संकट फैला हुआ है. एसी स्थिति में राज्य सरकार द्वारा 10 अप्रैल को आयोजित नायब माहिती नियामक, सहायक माहिती नियामक और सिनियर सब एडिटर की प्रिलिम्स स्थगित करने की माग उठी है.
परीक्षार्थीयों का कहना है की
- वह दूसरे शहर से या गांव से आते है एसे में परीक्षा के लिए अहमदाबाद पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का कोरोना के वक्त इस्तेमाल करना हितावह नहीं है.
- रात्रि के 9 से सुबह के 6 बजे तक कर्फ्यू रहता है. एसे में दूसरे सेंटर से परीक्षा लिए पहुंचना बेहद कठिन है.
- परीक्षा के लिए दूसरे शहरों से भी परीक्षार्थी आएगें एसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने का संकट है.
- डिस्ट्रीक वाईज सेंटर नहीं दिए जाने के कारण परीक्षा स्थल तक पहुंचना परीक्षार्थीयों के लिए कठिन है.
परीक्षार्थीयों ने सरकार से अपिल की है परीक्षा को एक महिने तक स्थगित किया जाए. या फिर कोरोना संक्रमण काबू में आए उसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाए. ताकि वह सुरक्षित और निष्फिकर होके परीक्षा दे सके.