अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी. अक्षय ने कला कहा था कि वो घर पर ही क्वॉरंटीन हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. लेकिन अब उनकी तबियत खराब हो रही है और उन्हें आज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है की उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. अक्षय ने लिखा- आपकी दुआओं का असर हो रहा है. मैं ठीक हूं लेकिन मुझे एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है. मैं एडमिट हो गया हैं. जल्द वापस आउंगा. आप लोग अपना ध्यान रखें.
रोकी गई राम सेतु की शूटिंग
अक्षय कुमार इनदिनो फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान वो कोरोना पॉजिटिव हुए. उनके बाद इस फिल्म से जुड़े करीब 75 लोगों का टेस्ट हुआ जिसमें से 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. राम सेतु की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है.
देश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे एक लाख से ज्यादा केस
अक्षय कुमार ने जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग शुरू की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.