छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को घेरा. बीजापुर हुमले के लिए गृहमंत्री अमित शाह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग की है.
क्या कहा कांग्रेस ने
कॉंग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने कहा जब से अमित शाह गृहमंत्री बने हैं, तब से 5,213 नक्सली घटना हो चुकी हैं और 1,416 पैरामिलिट्री के जवान शहीद हो चुके हैं

सुरजेवाला ने कहा, “3 अप्रैल दिन में 11 बजे ये घटना हुई, देश के गृह मंत्री ने 24 घंटे तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
जब हमारे जवान नक्सालियों से लोहा ले रहे थे तो हमारे गृह मंत्री तमिलनाडु में एक एक्ट्रेस के साथ रोड शो कर रहे थे.
तमिलनाडु से केरल गए और उसके बाद असम गए वहां रैली की. देश का गृह मंत्री क्या अपने कर्तव्य के प्रति इतना लापरवाह हो सकता है.”
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से लपडाक, क्या है वजह
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हमले के 24 घंटे बाद तक गृहमंत्री जलसे करते रहे. उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसे व्यक्ति को गृहमंत्री बने रहने का अधिकार है?
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ. जिसमें 22 जवानों शहीद हो चुके है, और 32 जवान घायल है. वहीं एक जवान अभी भी लापता हैं.