छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमला के बाद गृहमंत्री अमित शाह अपना केरल दौरा रद्द करके वापस दिल्ली आ गए है. वहा उन्होंने अपने निवासस्थान पर एक घंटे तक बैठक की,जिस में CRPG के स्पेशल डीजी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में छत्तीसगढ़ की घटना को लेकर ताजा हालातों की समीक्षा की.
#WATCH | Delhi: Home Minister Amit Shah taking top-level meeting with senior officers on Bijapur encounter at his residence.
— ANI (@ANI) April 4, 2021
Home Secretary Ajay Bhalla, Director IB Arvinda Kumar and senior CRPF officers are attending the meeting. pic.twitter.com/3opzROJC7g
क्या कहा अमित शाह ने
नक्सलीयों के हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे जवान शहीद हुए हैं. जवानों ने अपना खून बहाया है उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इस घटना की वजह से मैं अपना असम दौरा छोड़ दिल्ली लौट रहा हूं.अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ नक्सली घटना के संबंध में चर्चा की. मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री को बीजापुर में राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति की जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. सुरक्षा बलों ने लापता 17 जवानों के शव बरामद कर लिए हैं.