देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी बनी हुई है. कोर के 93,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 513 मौतें हुई हैं. कई राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कल 49,000 से ज्यादा मामले सामने आए तो छत्तीसगढ़ में 5800 से ज्यादा नए मामले सामने
दिल्ली में भी 3500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. इसके अलावा टीकाकारण की बात करें तो अभी तक वैक्सीन की 7,59,79,651 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं.
देश में आज की स्थिति
- कुल कोरोना केस– एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509
- कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 16 लाख 29 हजार 289
- कुल एक्टिव केस– छह लाख 91 हजार 597
- कुल मौत– एक लाख 64 हजार 623
- कुल टीकाकरण– 7 करोड़ 59 लाख 79 हजार 651 डोज