पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कोरोना वायरस की बढती रफ्तार को लेकर चिंता जताई, पाकिस्तान में तीसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है. इमरान खान ने वहां के लोगों को कड़े निर्देश दिए है की यदि लोगों ने नियमो का पालन नहीं किया तो सरकार सख्त कदम उठाएगी.
इमराुन की पत्नी बुशरा बीबी कोरोना संक्रमित हो गई थी, पाकिस्तान के कइ मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके है, इमरान खान ने कहा-सरकार लॉकडाउन नहीं लागू कर रही है. या फैक्टरियों को बंद नहीं कर रहे है,लेकिन सरकार लोगों पर पाब्दियां जरूर लगा रहे है.लेकिन यदि यह फैलती है तो हम कदम उठाने को मजबूर होंगे.
जिस तरह पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इमरान सरकार को डर है की अगर कोरोना की रफ्तार काबू में नहीं की गइ तो सरकार की परेशानी बढ जाएगी, पाकिस्तान में 24 घंटे में संक्रमण के 5,020 मामले सामने आए है. और 81 लोगों ने जान गवाई है.